रेलवे में मान्यता प्राप्त करने के लिए विभिन्न यूनियनों का तीन दिवसीय चुनाव आज से
पतरातू में रेलवे मजदूरों के लिए मान्यता के चुनाव की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई। यह चुनाव तीन दिनों तक चलेगा और इसमें लगभग 80000 मतदाता भाग लेंगे। मुख्यतः छह यूनियनें चुनाव लड़ रही हैं। जीत के लिए...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। रेलवे में रेल मजदूर मान्यता के लिए विभिन्न यूनियनों का चुनाव बुधवार से शुरू होगा। यह सीक्रेट बैलेंस इलेक्शन तीन दिनों तक होगा। इसमें रनिंग कर्मचारी जैसे लोको पायलट ट्रेन मैनेजर आदि मतदाता के लिए चार, पांच और छह को वोट करेंगे। जबकि अन्य कर्मचारियों के लिए 4 और 5 तारीख को वोटिंग होगी। इस सीक्रेट वैलेट इलेक्शन में पूर्व मध्य रेलवे में 6 यूनियन लड़ रही है। जिसमें से मुख्यतः ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व मध्य रेल मजदूर संघ, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस और स्वतंत्र बहुजन रेलवे कर्मचारी यूनियन चुनाव लड़ रही है। पतरातू में डीजल शेड और रेल पथ कार्यालय में दो जगह वोटिंग होगी। इसमें पूर्व मध्य रेल में लगभग 80000 मतदाता रेल कर्मचारी छह यूनियनों का भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें मतदाता अपने-अपने चयनित चुनाव चिन्ह में वोट करेंगे। यूनियन पदाधिकारी ने बताया कि जिस यूनियन को मान्यता पूरे जोन में टोटल वोट का 30 प्रतिशत या टोटल पोलिंग वोट का 35 प्रतिशत लाने वाले को जीत मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।