रेलवे मान्यता चुनाव में छह यूनियनों ने झोंकी ताकत
बरकाकाना में रेलकर्मियों की विभिन्न यूनियनों ने मान्यता चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी है। 4, 5 और 6 दिसंबर को होने वाले चुनावों में छह यूनियन भाग ले रही हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा हासिल करने को लेकर रेलकर्मियों की विभिन्न यूनियनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी मैदान में डटीं सभी यूनियनों के पदाधिकारी रेलकर्मियों को रिझाने-मनाने में दिन-रात जुटे हैं। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन में आगामी 4, 5 और 6 दिसंबर को होने वाले रेलवे के मान्यता चुनाव का प्रचार रविवार क़ो थम गया है। वर्ष 2013 में हुए मान्यता के चुनाव में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस को मान्यता मिली थी। इस बार छह यूनियन मैदान में है और सभी यूनियन गुप्त मतदान क़े अंतिम क्षण मान्यता के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है। बता दें कि उक्त चुनावों में रेलकर्मियों के वोट के बहुमत के आधार पर ही यह तय होता है कि संबंधित रेलवे जोन एवं राष्ट्रीय स्तर पर कौन सी यूनियन विधिवत तौर पर मान्यता प्राप्त होगी। रेलकर्मियों के चुना गया संगठन ही रेल में उनका आधिकारिक तौर प्रतिनिधित्व करता है। कर्मियों की मांगें व समस्याएं रखता है। वर्त्तमान में पूर्व मध्य रेलवे की मान्यता प्राप्त जोन का तमगा ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) को हासिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।