Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Railway Union Elections Begin Voting Process for Indian Railways Employees

रेलवे में यूनियन के मान्यता प्राप्ति के लिए तीन दिवसीय गुप्त मतदान शुरू

भारतीय रेलवे में रेलकर्मियों के यूनियन के चुनाव की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। 4 से 6 दिसंबर तक चलने वाले इस चुनाव में बरकाकाना में 16 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 3 Dec 2024 08:46 PM
share Share

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। भारतीय रेलवे में रेलकर्मियों के यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए कराए जा रहे चुनाव प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक तीन दिनों तक चलने वाले इस चुनाव के लिए बरकाकाना में दो पोलिंग बूथ सहित सीआईसी सेक्शन में कुल 16 बूथ बनाए गए हैं। बूथ संख्या 17 कैरैज ऑफिस में तथा बूथ संख्या 18 स्टेशन मास्टर कार्यालय पुराने पैनल रूम में बनाया गया है। दोनों बूथ पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था किया गया है। बूथ क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए गए हैं और सुरक्षा के लिए आरपीएफ बल तैनात किया गया है। कैरेज औफिस बूथ पर 854 और स्टेशन मास्टर ऑफिस बूथ पर 579 रेलकर्मी गुप्त मतदान करेंगे। इस चुनाव में पूर्व मध्य रेलवे जोन में छह यूनियन अपने वैध नोमिनेशन के आधार पर आमने-सामने हैं। पिछले बार 2013 में हुए चुनाव में ईसीआरकेयू को ही आवश्यक प्रतिशत मत मिले थे, और वो अपने लगातार कार्यों और रेलकर्मियों के हर सुख दुःख में खड़े होकर सहायता करने के लिए ततपर रहने के आधार पर अपनी दमदार उपस्थिति दिखा रही है।

वहीं दूसरी यूनियनें परिवर्तन की बात कहकर रेलकर्मियों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन तथा जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा के नेतृत्व में ईसीआरकेयू के सक्रिय कार्यकर्ता अपनी यूनियन की जीत के प्रति दिन रात तैयारी में लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें