ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़सुरक्षा कारणों से नहीं रूकेगा रेलवे निर्माण : एसपी

सुरक्षा कारणों से नहीं रूकेगा रेलवे निर्माण : एसपी

केंद्र और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के हेहल स्थित रेलवे सुरंग में बिते रविवार आधी रात आगजनी, मारपीट और लूटपाट मामले की जांच करने एसपी रामगढ़ ए...

सुरक्षा कारणों से नहीं रूकेगा रेलवे निर्माण : एसपी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 30 May 2018 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना के हेहल स्थित रेलवे सुरंग में बिते रविवार आधी रात आगजनी, मारपीट और लूटपाट मामले की जांच करने एसपी रामगढ़ ए विजयालक्ष्मी और हेडक्वार्टर डीएसपी डॉ विरेंद्र कुमार चौधरी मंगलवार को पहुंचे। इस दौरान एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर किसी भी हाल में रेलवे निर्माण नहीं रूकेगा। इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे निर्माण के लिए पुलिस पिकेट का निर्माण और स्थानीय पुलिस निरंतर गश्त करेगी। कहा कि घटना उग्रवादी या नक्सलियों का नहीं प्रतीत होती है। घटना को अपराधिक किस्म के लोगों ने अंजाम दिया है। पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है। हर बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होने की बात कही। वहीं मैक्स इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेंद्र कुमार को पुख्ता सुरक्षा देने की बात कही। श्री कुमार ने बताया कि घटना से कंपनी को अबतक लगभग दस लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। कार्यस्थल पर घटना के बाद मजदूरों में दहशत दिखा। दूसरे दिन भी मजदूर काम पर नहीं आए। मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार, बरकाकाना प्रभारी अशोक कुमार, सअनि परमहंस प्रसाद आदि मौजूद थे। इसके बाद टनल वन सिधवारकला सहित कोड़ी, कड़रू, सांकी आदि में रेलवे निर्माण कार्य का जायजा लेने एसपी पहुंची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें