राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर संचालन कमेटी का गठन
राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में रविवार को पटेलनगर सीसीएल कॉलोनीवासियों की बैठक आयोजित हुई।राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में रविवार को...

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि
राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में रविवार को पटेलनगर सीसीएल कॉलोनीवासियों की बैठक आयोजित हुई। इसमें मंदिर के रख-रखाव, सौंदर्यीकरण और मंदिर विकास सहित कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई। इसके पश्चात सर्वसम्मति से मंदिर संचालन कमेटी का गठन हुआ। इसमें संरक्षक उत्तम राज सिन्हा, विमल कर्ण, अध्यक्ष सुरेंद्र उर्फ मुन्ना यादव, उपाध्यक्ष संजीव बबला, सचिव नरेंद्र सिंह, सहसचिव रामाकांत दुबे, कोषाध्यक्ष सरोज राणा, सह कोषाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी को बनाया गया। वहीं कार्यसमिति में अजय पांडेय, सतेन्द्र प्रसाद सिंह, कन्हैया साव, अशोक सिंह, सत्यनारायण ठाकुर, जीतेंद्र पांडेय, किशोर यादव, सीएस तिवारी, भोला सिंह, दयानंद केशरी, नरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अशोक राम, राजू साव और कृष्णा को शामिल किया गया। बैठक में विक्रमा मिश्र, रमेश सिंह, अशोक गुप्ता, गुरमीत सिंह, कैलाशपति सिंह, सतीश ठाकुर, मनोज सिंह, प्रेमनाथ विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
