भाकपा माले ने गिद्दी में प्रतिवाद सभा किया,जांच की मांग किया
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गिद्दी चौक में शुक्रवार को प्रतिवाद सभा किया। भाकपा माले ने गुरुवार

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गिद्दी चौक में शुक्रवार को प्रतिवाद सभा किया। जिसमे गुरुवार को छोटका चुंबा के पास अवैध कोयला लदा हाईवा पकड़े जाने के समय माले नेता सोहराई किस्कू और अशोक गुप्ता के साथ नोक झोक करने और अपमानित करने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही इसकी जांच की मांग किया। भाकपा माले के जिला सचिव पच्चु राणा, राजेंद्र गोप, गोविंद राम, सुरेश बेदिया, सुनील किस्कू, गुलाम मुस्तफा ने सभा को संबोधित किया। हजारीबाग जिला सचिव पच्चु राणा ने सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के कुर्रा, खपिया से कोयला तस्करी पर रोक लगाने की मांग किया। कहा की प्रशासन ने इस पर रोक नहीं लगाया तो भाकपा माले इसके खिलाफ में सड़क से झारखंड के विधान सभा तक जाएगा। इसे लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभा की अध्यक्षता अजीत प्रजापति ने की। सभा के दौरान सोहराई किस्कू, रामप्रवेश, रस्का, देवकी महतो, मन्ना राम उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।