Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Protest Against SC ST Reservation Classification Halts Traffic in Rajrappa

बंद : रजरप्पा कोयलांचल में बन रहा असरदार, सड़कों में सन्नाटा

रजरप्पा में एससी/एसटी आरक्षण वर्गीकरण के विरोध में बुधवार को बंद का व्यापक असर देखा गया। जेएमएम और अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के कार्यकर्ताओं ने एनएच 23 को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग...

बंद : रजरप्पा कोयलांचल में बन रहा असरदार, सड़कों में सन्नाटा
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 21 Aug 2024 08:03 PM
share Share

रजरप्पा, निज प्रतिनिधि । अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में बुधवार को बुलाया गया भारत बंद का रजरप्पा कोयलांचल में व्यापक असर देखा गया। चितरपुर में अनुसूचित जाति उत्थान परिषद व जेएमएम के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और बंद कराते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व झामुमों जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो ने किया। सैकड़ों कार्यकर्ता चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप सुबह के 8 बजे एनएच 23 सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे उसमें सवार महिला पुरूषों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मौके पर नेताओ ने कहा कि एसटी एससी आरक्षण में किसी तरह का बदलाव हमे नामंजूर है। इस दौरान बंद समर्थकों ने वर्गीकरण प्रस्ताव के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हालांकि इस दौरान सभी दुकान सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। साथ ही सीसीएल रजरप्पा का उत्पादन भी जारी रहा। जबकि कोयले का संप्रेषण पूरी तरह से ठप रहा। कई पेट्रोल पंप पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बंद के मद्देनजर रजरप्पा पुलिस अलर्ट मोड पर रही। रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय व चितरपुर सीओ दीपक मिंज पुलिस बल के साथ पूरी तरह से मुस्तैद रहे। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ बंदी लगभग शाम तीन बजे के करीब समाप्त हुआ। इस दौरान लगभग सात घंटो तक एनएच 23 बंद रहा। मौके पर विनय मुन्ना, तौकीर आलम, मालती किस्कू, बिमल करमाली, खुदीराम महतो, अर्जुन राम, हरदयाल रविदास, जगन रविदास, महेंद्र मिस्त्री, भीम राम, अरुण प्रजापति, हरदयाल रविदास, मो गुलजार, सुरेश रजक, जमुना अरुंजय, संजय रवि सहित कई मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें