कुजू। निज प्रतिनिधि
गुरू गोविंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर कुजू स्थित गुरूद्वारा श्रीगुरू सिंह सभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर कार्यक्रम के तहत गुरूद्वारा परिसर में शबद कीर्तन व अरदास किया गया। इसमें सिख समाज के लोगों ने शामिल होकर गुरू गोविंद सिंह महाराज के त्याग तपस्या व बलिदान को याद किया। इसको लेकर गुरूद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया। वहीं महिला संगत द्वारा भजन कीर्तन कर माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। गुरूद्वारा परिसर में आयोजित लंगर में विभिन्न समुदाय के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में सिख समुदाय के सभी महिला पुरूष शामिल हुए।