रामगढ। प्रतिनिधि
वार्ड नंबर 5 के लेप्रोसी कॉलोनी निवासी स्वर्गीय मेघापाति की छोटी पुत्री मनजुड़ा कुमारी डिवाइन ओंकार मिशन की छात्रा 31 दिसंबर रात्रि अचानक तबीयत बिगड़ने से उनके परिजन रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू से इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई। अमित साहू ने ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जयसवाल से संपर्क कर रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही। उसके परिजनों ने बताया कि अचानक उनकी बेटी मनजुड़ा की तबीयत खराब हो गई है। विनोद जयसवाल में 108 डायल कर एंबुलेंस बुलवाकर सदर अस्पताल में मनजुड़ा को भर्ती कराया। मनजुड़ा के परिजनों ने खुशी जताते हुए अमित साहू जी को धन्यवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया और 2 दिन के बाद अपनी बेटी को रिम्स ले जाने की बात कही।