पतरातू। निज प्रतिनिधि
भाजपा नेता महेंद्र महतो ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड भारत सरकार ने टोकीसूद कोल ब्लॉक से कोयला निकालने के तैयारी शुरू कर दी है। बयान में कहा है कि इसके लिए निजी कंपनियों के जरिए कोयला निकाला जाएगा। साथ ही इसके लिए कंपनी की ओर से निविदा जारी कर दिया गया है। बताया कि 29 दिसंबर 2020 से 15 फरवरी 2021 तक निविदा भरने की अंतिम तिथि है। इसमें जो सबसे कम दर, तकनीकी और वित्तीय में दक्ष पाए जाएंगे। उसे 25 वर्षों या कोल ब्लॉक के जीवन काल तक का माइंन डेवलपर नियुक्त किया जाएगा। मालूम हो कि टोकीसूद कोल ब्लॉक बरसों से बंद है। वहीं टोकीसूद कोल ब्लॉक को पहले जीवीके कंपनी को मिला था। इसके बाद एसआर कंपनी को दिया गया। किंतु दोनों ही कंपनी समय पर काम नहीं कर सके। इस कारण कोयला मंत्रालय ने उनका आवंटन रद्द करते हुए भारत सरकार के नवरत्न कंपनी एनएमडीसी नई दिल्ली को आवंटन कर दिया है। दूसरी ओर यहां पर कोयला उत्पादन शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।