ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ड्राई रन के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन की पूरी की गई तैयारी

ड्राई रन के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन की पूरी की गई तैयारी

इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आने वाले समय में लोगों को करोना का वैक्सीन लगाने के दौरान सरकार के जारी किए गए सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने की...

ड्राई रन के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन की पूरी की गई तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 09 Jan 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़। हमारे प्रतिनिधि

छत्तरमाण्डू स्थित सदर अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और चिन्हित निजी अस्पताल में शुक्रवार को ड्राई रन का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आने वाले समय में लोगों को करोना का वैक्सीन लगाने के दौरान सरकार के जारी किए गए सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने की बात कही गई। ड्राई रन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक पैमाने पर तैयारी की थी। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों को ड्राई रन का हिस्सा बनाने के लिए चुना गया था। वहीं इसमे किसी व्यक्ति को वैक्सीन लगाने से पूर्व और इसके बाद अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रिया के पालन के संबंध विस्तृत योजना बनाई गई। जिला स्तरीय ड्राई रन में प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर 25 लाभार्थियों को कोविड-19 रजिस्टर कर वैक्सीन का रिहर्सल कराया गया। इस आयोजन में एक चिकित्सा अधिकारी सहित एक पूरी टीम की ड्यूटी लगाई गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें