ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़बच्चों को दी गई पोलियो की खुराक

बच्चों को दी गई पोलियो की खुराक

केदला कोयलांचल में रविवार को जीरो से लेकर पांच वर्ष के बच्चों के बीच पोलियो का खुराक दी गई। लइयो स्थित आदर्श उच्च विद्यालय पोलियो बूथ पर बच्चों को...

बच्चों को दी गई पोलियो की खुराक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 01 Feb 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि

केदला कोयलांचल में रविवार को जीरो से लेकर पांच वर्ष के बच्चों के बीच पोलियो का खुराक दी गई। लइयो स्थित आदर्श उच्च विद्यालय पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक देते हुए डॉ रुबीना ने बताया कि हमारा देश भारत पोलियो मुक्त है। लेकिन कुछ देशों में अभी भी पोलियो कि शिकायतें मिल रही है। इसलिए अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने दें। इस संबंध में मांडू प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम ने बताया कि पोलियो कार्यक्रम 31 जनवरी से दो फरवरी तक चलेगा। पहला दिन मांडू प्रखंड के सभी बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। वहीं दूसरे और तीसरे दिन सहिया और सेविका सुपरवाइजर के देख रेख में घर घर जा कर बच्चों को पोलियो का दवा देने का काम करेंगी। मौके पर सहिया साथी शांति देवी, सहिया किरण देवी, अनिता देवी, गौतम कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े