Police Superintendent Ajay Kumar Holds Crime Review Meeting in Ramgarh सभी थाना प्रभारी हर दिन करेंगे मॉर्निंग मीटिंग: एसपी, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPolice Superintendent Ajay Kumar Holds Crime Review Meeting in Ramgarh

सभी थाना प्रभारी हर दिन करेंगे मॉर्निंग मीटिंग: एसपी

रामगढ़ में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में लंबित कांडों, हत्या, नक्सली उत्पीड़न और अन्य मामलों की समीक्षा की गई। सभी थाना प्रभारी को रोजाना बैठक कर कार्यों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 15 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
सभी थाना प्रभारी हर दिन करेंगे मॉर्निंग मीटिंग: एसपी

रामगढ़, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में मंगलवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने लंबित कांडों, हत्या पोक्सो, नक्सली महिला उत्पीड़न लूट डकैती जैसे अति संवेदनशील सहित अन्य मामलों कि समीक्षा की। सभी थाना और ओपी प्रभारी को हर दिन मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग करने का निर्देश दिया गया। जिससे सही समय पर लंबित कांडों का निष्पादन हो सके। जन शिकायत से जुड़े मामलों पर अविलंब कार्रवाई करने, लंबित सम्मन, वारंट, कुर्की, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन आदि मामलों पर त्वरित कार्यवाई करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों को ससमय मुआवजा दिलवाने, सभी मार्केटिंग कंपलेक्स और दुकानों में उनके मालिकों से मिलकर सीसीटीवी लगवाने के लिए जरूरी पहल करने, गिरफ्तार आरोपियों के फिंगरप्रिंट को अपडेट करने, ईसाक्ष्य एप का इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अलग-अलग समय और स्थान एंटी क्राइम चेकिंग लगाने की नसीहत दी गई। संगठित आपराधिक गिरोहों, नक्सली संगठन के सदस्यों और अन्य अपराध कर्मियों की गतिविधि पर पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षकों को प्रत्येक सप्ताह अपने अधीनस्थ थाने में जाकर लंबित कांडों के निष्पादन के लिए अनुसंधानकर्ता से चर्चा करने और आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

तीन से अधिक कांड का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ता को पुरस्कृत किया गया। अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन वत्स, रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आईपीएस गौरव गोस्वामी, डीएसपी फैजान अहमद सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।