Police Seizes Stolen Aluminum Coil from Tractor in Rasda Village बासल पुलिस ने चोरी का एल्यूमीनियम कॉइल लदा ट्रैक्टर किया जब्त, एक गिरफ्तार, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPolice Seizes Stolen Aluminum Coil from Tractor in Rasda Village

बासल पुलिस ने चोरी का एल्यूमीनियम कॉइल लदा ट्रैक्टर किया जब्त, एक गिरफ्तार

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बासल पुलिस ने चोरी का एल्यूमीनियम कॉइल लदा ट्रैक्टर किया जब्त, एक गिरफ्तार बासल पुलिस ने चोरी का एल्यूमीनियम कॉइल लदा ट्रैक्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 13 Sep 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
बासल पुलिस ने चोरी का एल्यूमीनियम कॉइल लदा ट्रैक्टर किया जब्त, एक गिरफ्तार

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बासल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रसदा गांव से चोरी का एल्यूमीनियम कॉइल लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जब कि एक अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर पर लोड कॉइल एनटीपीसी पतरातू से चोरी किए गए हैं। मामले के संबंध में पुलिस की ओर से बताया गया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि रसदा निवासी अशोक साव (58 वर्ष) और उसका पुत्र मोहित कुमार उर्फ पीटर साव (26 वर्ष) सोनालिका ट्रैक्टर (जेएस01एफई-8809) की ट्राली पर चोरी का मेटल कॉइल लेकर रसदा जा रहे हैं।

सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु पुलिस रसदा पहुंची। जहां पुलिस ने अशोक साव और पीटर साव को ट्रैक्टर के साथ रसदा पंचायत भवन की तरफ जाते देखा हैं। पुलिस ने उनका पीछा किया। इस क्रम में पुलिस को देख पीटर साव ट्रैक्टर से कूदकर भाग निकला। जब कि अशोक साव ने ट्रैक्टर ले जाकर कोयरीटोला में सन्नी कुमार पिता सरोज प्रसाद के निर्माणाधीन मकान में खड़ा कर दिया और भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया। पुलिस ट्रैक्टर पर एल्यूमीनियम रीबन कॉयल के 22 बंडल लदे पाये। अशोक साव से मांगे जाने पर वह इससे संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर पुलिस ट्रैक्टर जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में अशोक साव में बताया कि उसका पुत्र पीटर साव एनटीपीसी से चोरीलोहा, स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य धातु के सामान लाकर अन्यत्र बेचने का काम करता है। उसने बताया कि आज रसदा फुटबॉल मैदान से उन्होंने चोरी का एल्यूमीनियम रीबन कॉइल लोड किया था। पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए बासल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है कि अशोक साव अवैध बालू परिवहन के आरोप में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। वहीं मोहित कुमार उर्फ पीटर साव पर बासल थाना में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं। जिसमें वह जेल जा चुका है। और फिलहाल जमानत पर बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।