ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़शरारती तत्वों से निपटने के लिए गोला पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

शरारती तत्वों से निपटने के लिए गोला पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

गोला पुलिस ने शुक्रवार को एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर डीवीसी चौक में रामनवमी पर्व व लोकसभा चुनाव को लेकर मॉक ड्रिल के बहाने अपनी तैयारियां को परखी। इस दौरान पुलिस ने काल्पनिक अंदाज में शरारती...

शरारती तत्वों से निपटने के लिए गोला पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 13 Apr 2019 02:27 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला पुलिस ने शुक्रवार को एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर डीवीसी चौक में रामनवमी पर्व व लोकसभा चुनाव को लेकर मॉक ड्रिल के बहाने अपनी तैयारियां को परखी। इस दौरान पुलिस ने काल्पनिक अंदाज में शरारती तत्वों के साथ भीड़ को तितर बितर करने का अभ्यास किया। दो पहर को अचानक भारी संख्या में पुलिस प्रशासन डीवीसी चौक पहुंच गए। इसे देख कर स्थानीय लोग हड़बड़ा गए। पुलिस की तैयारियों में लोगों की भीड़ नारेबाजी करते हुए बीच सड़क पर टायर जलाक कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। भीड़ के तेवर देखते और हुड़दंग की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने तत्काल कदम उठाए गए। घटना से निपटने के लिए पुलिस बल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस की चेतावनी का असर नहीं होने पर आंसु गैस व अग्निशमन वाहन से पानी का फ्वारा छोड़ा गया। फिर हल्का बल का प्रयोग करते हुए शरारत्ती तत्वों को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया।--क्या कहते हैं पुलिस प्रशासन--मॉक ड्रिल का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बताया कि समय- समय पर इस तरह का मॉक क्रिएट करके पुलिस अपनी क्षमता का परीक्षण करती है। यह इसलिए भी जरुरी है कि पुलिस बल को एहसास हो कि उन्हें किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है या नहीं। रामनवमी के साथ चुनावी माहौल में किसी तरह की अनहोनी पर भीड़ को नियंत्रित कर विधि व्यवस्था को सामान्य करने की दिशा में पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती होती है। इसके अलावे अन्य कई मौके पर पुलिस मॉक ड्रिल के जरिये अपनी काबिलियत को आंकने की कोशिश करती है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार रह सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें