ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पुलिस पदाधिकारियों को मिली अनुसंधान एवं कानून की सीख

पुलिस पदाधिकारियों को मिली अनुसंधान एवं कानून की सीख

जिले के पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान एवं कानून का पाठ पढ़ाया गया। कांड के अनुसंधान में कोई चूक न हो उन्हें जांच के बारिकियों से अवगत कराया गया। ताकि अपराधी बच न...

जिले के पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान एवं कानून का पाठ पढ़ाया गया। कांड के अनुसंधान में कोई चूक न हो उन्हें जांच के बारिकियों से अवगत कराया गया। ताकि अपराधी बच न...
1/ 2जिले के पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान एवं कानून का पाठ पढ़ाया गया। कांड के अनुसंधान में कोई चूक न हो उन्हें जांच के बारिकियों से अवगत कराया गया। ताकि अपराधी बच न...
जिले के पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान एवं कानून का पाठ पढ़ाया गया। कांड के अनुसंधान में कोई चूक न हो उन्हें जांच के बारिकियों से अवगत कराया गया। ताकि अपराधी बच न...
2/ 2जिले के पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान एवं कानून का पाठ पढ़ाया गया। कांड के अनुसंधान में कोई चूक न हो उन्हें जांच के बारिकियों से अवगत कराया गया। ताकि अपराधी बच न...
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 25 Apr 2018 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान एवं कानून का पाठ पढ़ाया गया। कांड के अनुसंधान में कोई चूक न हो उन्हें जांच के बारिकियों से अवगत कराया गया। ताकि अपराधी बच न सके। हर हाल में कोर्ट से सजा के भागी बने। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित शहीद किशोर प्रसाद कॉन्फ्रेंस हॉल में दो दिवसीय अनुसंधान एवं कानून पर आयोजित कार्यशाला का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ। समापन के मौके पर व्यवहार न्यायालय के मुख्य दंडाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अपर मुख्यदंडाधिकारी अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रभारी लोक अभियोजक श्रीराम विनय राय, अपर लोक अभियोजक सुशील कुमार शुक्ला मौजूद थे। इस दौरार पुलिस पदाधिकारियों को किसी भी घटना की बारिकी जांच करने, हत्या के मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान के आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई। बताया गया कि अनुसंधान और साक्ष्य के आधार पर ही अभियुक्त को सजा मिलती है। अभियुक्त के खिलाफ अनुसंधान अधिकारी सभी तरह की जांच रिपोर्ट और साक्ष्य को सही तरीके से कोर्ट में प्रस्तुत करें। इसके पूर्व सोमवार को कार्यशाला का उद्घाटन व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश विधान चंद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक ए विजया लक्ष्मी, सीजीएम,एसीजेएम ने संयुक्तरूप से दीप जलाकर किए। मौके पर डीएसपी विरेंद्र कुमार चौधरी, थाना प्रभारी विद्यावती ओहदार,अनिल कुमार सिंह, मदन कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें