ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पतरातू अंचल क्षेत्र में नहीं हो गैंगवार पुलिस का इसपर है ध्यान : डीआईजी

पतरातू अंचल क्षेत्र में नहीं हो गैंगवार पुलिस का इसपर है ध्यान : डीआईजी

पुलिस के कार्यों का निरीक्षण न हो तो कई जगहों पर ढिलाई आ जाती है। इसलिए निरीक्षण आवश्यक है। पतरातू अंचल क्षेत्र में अपराध के ग्राफ की जांच की जा रही है। इस अंचल क्षेत्र में अक्सर गैंगवार होते रहती...

पतरातू अंचल क्षेत्र में नहीं हो गैंगवार पुलिस का इसपर है ध्यान : डीआईजी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 18 Jan 2018 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस के कार्यों का निरीक्षण न हो तो कई जगहों पर ढिलाई आ जाती है। इसलिए निरीक्षण आवश्यक है। पतरातू अंचल क्षेत्र में अपराध के ग्राफ की जांच की जा रही है। इस अंचल क्षेत्र में अक्सर गैंगवार होते रहती है। इसकी पुनरावृत्ति न हो। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूर्ण रुप से ध्यान दे रही है। उक्त बातें बुधवार को पतरातू पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीआईजी भीमसेन टूटी ने पत्रकारों से कही। इंस्पेक्टर कार्यालय में डीआईजी के पहुंचते ही जिला पुलिस ने उन्हें सलामी दी। किट पैरेड के निरीक्षण के बाद उन्होंने इंस्पेक्टर कार्यालय भवन, रोकड़ और रजिस्टरों का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों का मार्ग दर्शन किया। मौके पर एएसपी सह एसडीपीओ श्रीकांत सुरेश राव खोटरे, डीएसपी विरेंद्र कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, अनिल कुमार, बासल थाना प्रभारी विमल प्रकाश तिर्की, भुरकुंडा ओपी प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, भदानीनगर ओपी प्रभारी विद्यावती ओहदार, बरकाकाना ओपी प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, पतरातू थाना के एएसआई विरेंद्र कुजूर, सार्जेंट मुकेश कुमार आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें