ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पुलिस व मारवाड़ी युवा मंच ने थाना परिसर से मुक्तिधाम तक का रास्ता किया साफ

पुलिस व मारवाड़ी युवा मंच ने थाना परिसर से मुक्तिधाम तक का रास्ता किया साफ

रामगढ़ पुलिस व मारवाड़ी युवा मंच के साथ-साथ मुक्तिधाम संस्था द्वारा रविवार को रामगढ़ थाना परिसर और मुक्तिधाम तक के मार्ग की सघन सफाई की गई। इससे पूर्व रामगढ़ के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार के प्रयास से...

पुलिस व मारवाड़ी युवा मंच ने थाना परिसर से मुक्तिधाम तक का रास्ता किया साफ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 01 Nov 2020 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़ पुलिस व मारवाड़ी युवा मंच के साथ-साथ मुक्तिधाम संस्था द्वारा रविवार को रामगढ़ थाना परिसर और मुक्तिधाम तक के मार्ग की सघन सफाई की गई। इससे पूर्व रामगढ़ के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार के प्रयास से मार्ग में अवरोधित पुरानी जर्जर गाड़ियों को हटाया गया था। आज उन्हीं के प्रयास से रामगढ़ थाना परिसर से लेकर मुक्तिधाम घाट तक रास्ते की सफाई की गई। रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर, सार्जेंट मंसू गोप और कमल बगड़िया के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक सफाई की गई। मौके पर रामगढ एसपी ने लोगो को स्वच्छता का महत्व को समझाया।इस कार्य में सुरेश बगड़िया, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष आशीष मेमानी, अमित अग्रवाल डॉ अभिषेक अग्रवाल, निलिंद अग्रवाल एवं मंच के अन्य सदस्य और रामगढ़ पुलिस लाइन के सिपाहियों द्वारा श्रम सहयोग दिया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े