ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़रेलीगढ़ा ईएंडएम वर्कशॉप में पिट मीटिंग किया

रेलीगढ़ा ईएंडएम वर्कशॉप में पिट मीटिंग किया

यूनियन के दोनों नेताओ ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा केंद्र कि भाजपा सरकार देश के विभिन्न सार्वजनिक उद्योगों के साथ साथ कोयला उद्योग का निजीकरण...

रेलीगढ़ा ईएंडएम वर्कशॉप में पिट मीटिंग किया
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 26 Jan 2022 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

गिद्दी। निज प्रतिनिधि

एनसीओईए यूनियन ने मंगलवार को रेलीगढ़ा ईएंडएम वर्कशॉप में मो साबिर की अध्यक्षता में पिट मीटिंग किया। यूनियन के अरगड्डा क्षेत्रीय सचिव अरुण कुमार सिंह और देवनाथ महली ने पिट मीटिंग को संबोधित किया। यूनियन के दोनों नेताओ ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा केंद्र कि भाजपा सरकार देश के विभिन्न सार्वजनिक उद्योगों के साथ साथ कोयला उद्योग का निजीकरण कर रही है। इसके तहत सरकार ने निजी मालिकों के हाथों में विभिन्न खदान को सौंप रही है। इसलिए सरकार के निति के खिलाफ एकजुट होकर संयुक्त ट्रेड यूनियन के 23, 24 फरवरी के हड़ताल को सफल बनाने की आश्यकता है। पिट मीटिंग में बदरुल होदा अंसारी, विजय नारायण यादव, झिरगी टोपो, प्रभात सिंह, हरिहर कहार, दिलीप कुमार, उषा देवी, राजेश गुप्ता, शमीम खान, विजय मांझी, मिलीमनी मिंज उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें