Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPatanjali Yoga Committee Monthly Meeting Held in West Bokaro
पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक में प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन

पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक में प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन

संक्षेप: वेस्ट बोकारो में पतंजलि योग समिति/भारत स्वाभिमान की मासिक बैठक महामंत्री महेश धोबी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड प्रभारी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता को विदाई दी गई और प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया...

Tue, 9 Sep 2025 06:19 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़
share Share
Follow Us on

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। पतंजलि योग समिति/भारत स्वाभिमान (न्यास) मांडू प्रखंड की मासिक बैठक मंगलवार को महामंत्री महेश धोबी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रखंड प्रभारी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता को भावपूर्ण विदाई दी गई। इस मौके पर सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें व्यवस्था की जिम्मेवारी जंगायी राम एवं राजकुमार भदानी को सौंपा गया, कोषाध्यक्ष के रूप में तिलेश्वर राम एवं महेश धोबी काम करेंगे। इनका सहयोग आनन्दी प्रसाद एवं बलबिन्दर कुमार महतो करेंगे। प्रखंड प्रभारी के रूप में भी तिलेश्वर राम एवं सहप्रभारी किस्टो महतो को दायित्व सौंपा गया। महिला सहप्रभारी का दायित्व विमला देवी एवं बैजंती साहू को दिया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मीडिया प्रभारी का दायित्व राजकुमार नायक एवं संतोष नायक निभाएंगे। योग प्रचारक के रूप में मनोज कुमार सेवा देंगे। इस बैठक में संजय कुमार महतो, संदीप महतो, संजय कुमार, संजय मालाकार, अशोक प्रसाद नायक, भोले शंकर, मिट्ठू महतो, सुनील कुमार, शांतनु तिवारी एवं विनय शंकर तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।