ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़राष्ट्रीय खेलकूद के लिए चयनित हुए प्रतिभागी

राष्ट्रीय खेलकूद के लिए चयनित हुए प्रतिभागी

केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट में चल रहें 7-9 मई तीन दिवसीय रीजनल एथलेंटिक्स मीट 2018 का सफल आयोजन हुआ। बुधवार को प्राचार्य डॉ ए जे बारा ने समापन विधिवत अभिभाष्ण और पुरस्कार वितरण के साथ...

राष्ट्रीय खेलकूद के लिए चयनित हुए प्रतिभागी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 10 May 2018 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट में चल रहें 7-9 मई तीन दिवसीय रीजनल एथलेंटिक्स मीट 2018 का सफल आयोजन हुआ। बुधवार को प्राचार्य डॉ ए जे बारा ने समापन विधिवत अभिभाष्ण और पुरस्कार वितरण के साथ किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एथलेटिक्स बालक एवं बालिका वर्ग, तिरंदाजी बालक एवं बालिका वर्ग, हॉकी एवं मुक्केबाजी बालक वर्ग के अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 वर्ग के बीच प्रतियोगिता हुआ। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी चयनित हुए। जिसमें अंडर-14 वर्ग में शिवजतन मराण्डी केवि सिंघषीर् 200 मी दौड़, अविनाश कुमार केवि धनबाद, लांग जंप प्रथम शिवाजी टुडू, केवि जामताड़ा, 200 मी दौड़ प्रभाकर कुमार केवि दीपाटोली, 100 मी दौड़ अंडर-17 बालक वर्ग अमित कुमार प्रसाद, केवि मैथन डैम, 200 मी बाधा दौड़ धनवीर प्रसाद, केवि मैथन, आशुतोष् कुमार केवि दीपाटोली, तिरपल जंप व ऊंची कूद अक्षय आंनद, गोला फेंक केवि दीपाटोली, अंडर -19 बालक वर्ग, ओमप्रकाश केवि रामगढ़ रामगढ़ कैंट, 400 मी व 200 मी प्रथम स्थान सत्येंद्र उरांव केवि लातेहार, 1500 मी 200 मी प्रथम स्थान, सत्येन्द्र उरांव केवि लातेहार, प्रतियोगिता में विजेता बालक बालिकाओं को भुवनेश्वर गुड़गांव और दिल्ली में आयोजित होनेवाली 49 वीं केवि संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2018 रांची संभाग की ओर से भाग लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें