ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़परेज लोकल सेल एक सप्ताह बाद हुआ चालू

परेज लोकल सेल एक सप्ताह बाद हुआ चालू

वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में चलने वाला लोकल सेल को स्थानीय गाड़ी मालिकों ने अपनी मांगो को लेकर 25 जुलाई से...

परेज लोकल सेल एक सप्ताह बाद हुआ चालू
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 03 Aug 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि

वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में चलने वाला लोकल सेल को स्थानीय गाड़ी मालिकों ने अपनी मांगो को लेकर 25 जुलाई से बंद कर रखा था। परेज पीओ को स्थानीय गाड़ी मालिकों ने मांग पत्र सौंपा था। जिसमें गाड़ी मालिक जसीम अंसारी, सरयू प्रसाद, जाकिर हुसैन, सहजाद अंसारी, सोमनाथ झा, मुकेश कुमार सिंह, हसन अंसारी, अरसद अली सहित अन्य लोगों ने कहा था कि 26 जून 2020 को सभी डीओ होल्डर के साथ एक बैठक कर निर्णय लिया गया था कि लोकल गाड़ी को 25 प्रतिशत कोटा प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। साथ ही परेज कोलियरी के लिए ट्रकों का भाड़ा तापीन कोलियरी से दो सौ रुपए अधिक दिया जाएगा। लेकिन जब 25 प्रतिशत कोटा और भाड़ा डीओ होल्डर से मांगा जा रहा है तो डीओ होल्डर थाना में रंगदारी का मामला दर्ज कराने और जेल भेजने का धमकी दे रहे हैं। इस समस्या का समाधान प्रबंधन की ओर से नहीं किये जाने पर स्थानीय गाड़ी मालिकों ने लोकल सेल को 25 जुलाई से बंद कर दिया था। जिसके बाद डीओ होल्डर गाड़ी मालिकों के साथ शनिवार को बैठक कर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया है, जिसके बाद सोमवार से लोकल सेल चालू हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें