ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़मारपीट के मामले को लेकर हुई पंचायत

मारपीट के मामले को लेकर हुई पंचायत

वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला नगर एलसीएच कॉलोनी में शुक्रवार की रात करमा पूजा के दौरान केदला बस्ती के कुछ युवकों ने करमव्रतियों के साथ छेड़खानी...

मारपीट के मामले को लेकर हुई पंचायत
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 22 Sep 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

वेस्ट बोकारो। निज प्रतिनिधि

वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला नगर एलसीएच कॉलोनी में शुक्रवार की रात करमा पूजा के दौरान केदला बस्ती के कुछ युवकों ने करमव्रतियों के साथ छेड़खानी और विरोध करने पर मारपीट किया था। जिसकी लिखित शिकायत भुक्तभोगी खुशबू कुमारी, कंचन कुमारी, सरिता देवी, कविता देवी, काजल कुमारी, शोभा देवी, अंजू देवी, सविता देवी, सोनी देवी, पूजा देवी, पार्वती देवी, मोहनी देवी, विसुनिया देवी आदि लोगों ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस से किया था। इस मामले को लेकर मंगलवार को केदला नगर शिव मंदिर प्रांगण में एक पंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता केदला मध्य पंचायत के मुखिया पंकज कुमार महतो ने किया। मौके पर मारपीट करने वाले केदला बस्ती के युवक अनुप कुमार महतो, सोहित कुमार महतो, प्रेमलाल करमाली एवं इनके अन्य साथियों ने भरी समाज के बीच माफी मांगी और भविष्य में ऐसी घटना दूबारा नहीं करने की बात कही। वहीं इनके अभिभावकों ने भी ऐसी घटना दूबारा नहीं होने की बात कही। अगर घटना होती है तो समाजिक और कानूनी कार्रवाई करने की बात लोगों ने कहा। मौके पर आरोपी की ओर से भुक्तभोगी लोगों के इलाज और नुकसान की भरपाई के लिए दस हजार एक सौ रुपये दिया गया। पंचायत में लिखित आश्वासन मिलने के बाद भुक्तभोगी ने पुलिस को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात कही। मौके पर पूर्व मुखिया गिरधारी महतो, रितेश सिंह, मंतोष सिंह, नरेश हांसदा, मंटू करमाली, मोहन महतो, रामा मेहता, जौहरी बिंद, नरेश करमाली सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें