दर्द--पोती को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे बूढ़े दादा दादी
जिसके बाद लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा पुलिस को आवेदन दिया...

रामगढ़, प्रतिनिधि।
रामगढ़ में एक बुजुर्ग दंपति अपनी पोती को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बिहार के गया जिले के कलदासपुर गांव के रहने वाले कारो पासवान व उनकी पत्नी पार्वती देवी घूम-घूम कर प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन दे कर कह रहे हैं कि उनकी पोती ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे जबरन उसके ससुराल वालों ने फांसी पर लटका दिया। बता दें कि 2 अगस्त 2023 को रामगढ़ के कोयरीटोला में एक नव विवाहिता काजल कुमारी, पिता बिगन पासवान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा पुलिस को आवेदन दिया था। मामला फिलहाल कोर्ट में है। लेकिन मृतक काजल के परिजन इस बात से काफी पीड़ा में हैं कि अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लड़की के दादा और दादी बार-बार थाना के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिन्दू रीति रिवाज से अपनी पोती की शादी कोयरी टोला निवासी पंकज पासवान, पिता दिलीप पासवान से इसी साल दो मई को कराई थी और 4 लाख दहेज व समान भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले एक लाख रुपये की मांग करने लगे। जिसके लिए वो काजल को प्रताड़ित भी करते थें। 2 अगस्त को अचानक काजल के ससुराल से फ़ोन आया कि वो बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। जब दादा-दादी और काजल के माता-पिता मौके पर पहुंचे तो पता चला कि काजल ने फांसी लगा ली है और उसकी बॉडी पोस्टमार्टम हाउस में है। कारो पासवान ने आगे कहा कि उनकी पोती की हत्या हुई है। जिसमें उसके ससुराल वाले संलिप्त हैं। आंखों से आंसू पोछते हुए उन्होंने बताया कि एसपी और डीएसपी को आवेदन देने के बाद भी अभी तक ससुराल वालों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस हमारी मदद नहीं कर रही। पुलिस से पूछने पर वे कोर्ट में केस चल रहा ये बोलकर निकल जाते हैं।
