ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल वार्षिक खेलकूद का आयोजन

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल वार्षिक खेलकूद का आयोजन

भुरकुंडा रिवर साइड स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन प्राचार्य निरंजन दुबे ने मशाल...

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल वार्षिक खेलकूद का आयोजन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 21 Jan 2023 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि

भुरकुंडा रिवर साइड स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन प्राचार्य निरंजन दुबे ने मशाल जला कर किया। मौके पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद सौ मर्जों की एक कारगर दवा है। इससे तन और मन में स्फूर्ति आती है।

आगे स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उद्घाटन समारोह को यादगार बनाया। यहां 200 मीटर की दौड़ में सत्येंद्र कुमार, अनुभव कुमार, राजकुमार, 500 मीटर में जिया परवीन, अनुष्का सिंह, जया कुमारी, 100 मीटर में तेजस्वी सिंह, ओम कुमार, अमर कुमार समेत अन्य इवेंट के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य ने नए सत्र में सभी कक्षाओं में नि:शुल्क एडमिशन करवाने की घोषणा की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में एसएन पांडेय, जगदीश सिंह, मिथिलेश कुमार, आफरीन, निशा कुमारी, अनिता, विकेश रंजन दुबे, अनिकेत रंजन, श्वेता दुबे, विनय मंडल ने योगदान दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें