ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़मिजिल्स रुबेला कैंपेन कार्यशाला का आयोजन

मिजिल्स रुबेला कैंपेन कार्यशाला का आयोजन

डाड़ी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को मिजिल्स रुबेला कैंपेन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पंचायती राज्य सदस्य और सहिया को चुरचू प्रखंड स्वास्थ विभाग के प्रभारी डॉ एपी चैतन्य ने मिजिल्स...

मिजिल्स रुबेला कैंपेन कार्यशाला का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 30 May 2018 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

डाड़ी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को मिजिल्स रुबेला कैंपेन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पंचायती राज्य सदस्य और सहिया को चुरचू प्रखंड स्वास्थ विभाग के प्रभारी डॉ एपी चैतन्य ने मिजिल्स रूबेला टीकाकरण के लाभ के बारे में जानकारी दिया और इस टीका का 9 माह से लेकर 15 वर्ष के सभी बच्चों को क्यों दिया जाना जरुरी है, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही कार्यशला में उपस्थित पंचायती राज्य सदस्य और सहिया को प्रखंड के लोगों को उनके बच्चों को आवश्यक रुप से दिलाने के लिए जागरुक करने के लिए अपील किया गया। इस टीकाकरण का काम 15 जून से शुरू किया जाएगा। इस मौके पर बीपीएम अमरकांत सिन्हा, पीएचडब्ल्यू राकेश कुमार जिप सदस्य लखनलाल महतो, सर्वेश सिंह, वकील महतो, बिहारी प्रजापति, सहिया विमला मिश्रा, बबिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें