ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़कुजू में सामाजिक अंकेषण को लेकर जनसुनवाई का आयोजन

कुजू में सामाजिक अंकेषण को लेकर जनसुनवाई का आयोजन

कुजू पूर्वी और दक्षिणी पंचायत में सामाजिक अंकेषण को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुजू पूर्वी में निर्णायक के रूप में सरिता देवी, उर्मिला देवी, शंभुलाल ठाकुर, ईश्वर महतो उपस्थित...

कुजू में सामाजिक अंकेषण को लेकर जनसुनवाई का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 30 May 2018 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कुजू पूर्वी और दक्षिणी पंचायत में सामाजिक अंकेषण को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुजू पूर्वी में निर्णायक के रूप में सरिता देवी, उर्मिला देवी, शंभुलाल ठाकुर, ईश्वर महतो उपस्थित हुए। वहीं कुजू दक्षिणी पंचायत में रंजीत कुमार सिन्हा, आरएन वर्मा, कौलेश्वर महतो , राकेश मेहता और देवंती देवी उपस्थित हुए। वित्तीय वर्ष 2017- 18 में विभिन्न प्रकार के कार्य योजनाओं के किए गए अंकेक्षण के बारे में जनसुनवाई की गई। इसमें कई लाभुकों को योजना का लाभ दिए बगैर रुपए उठाव करने का मामला सामने आया । वहीं कुजू पूर्वी पंचायत में निर्णायक दल में शामिल लोगों ने जेई पर उचित समय पर एमबी बुक नहीं करने को लेकर एक हजार रुपया जुर्माना लगाया गया। इस मामले में सीआरपी और कर्मचारी के बीच बहस हो गई। जिसे बीच बचाव कर समाप्त कराया गया। मौके पर कर्मचारी संतोष साव, मुखिया अशोक कुमार, पन्नालाल मुर्मू, पप्पू, सुभाष कुमार, बालदेव मुर्मू, मनोहर गुप्ता, गणेश सोनी, जयनंदन पटेल, शंकर महतो, राखी देवी, सुबेला देवी, संजू देवी, सुनीता देवी समेत काफी संख्या में लाभुक उपस्थित हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें