दुलमी में अन्तः जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम प्रभारी उप परियोजना निदेशक, आत्मा रामगढ़ दिनेश रजवार ने किसानों को मृदा नमूना संकलन की विधि, मृदा परीक्षण के लाभ, रबी...

दुलमी, निज प्रतिनिधि
दुलमी प्रखंड के ढुठुवा में मंगलवार को एक्सटेंशन रिफोर्म्स कृषिन्नोति योजना के तहत अन्त:जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम प्रभारी उप परियोजना निदेशक, आत्मा रामगढ़ दिनेश रजवार ने किसानों को मृदा नमूना संकलन की विधि, मृदा परीक्षण के लाभ, रबी कालीन सब्जियों में रोग एवं जैविक कीटनाशी बनाने हेतु प्रबंधन एवं प्रयोग की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर आत्मा, रामगढ़ के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चंद्रमौली ने उपस्थित सभी को केन्द्र और राज्य सरकार से संचालित कृषि एवं संबंद्ध विभागों की योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन योजना अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर समेकित पोषक तत्व प्रबंधन, मिट्टी की उर्वरकता को बढ़ाने अथवा पोषकता बनाए रखने के लिए एवं समेकित नाशी जीव प्रबंधन, नाशी जीवों के नियंत्रण हेतु आईएनएम /आईपीएम का लाभ लेने के लिए उपस्थित किसानों के बीच आवेदन -प्रपत्र का वितरण किया गया। वहीं उपस्थित सभी किसानों का ब्लॉक चेन के माध्यम से निबंधन कार्य भी संपन्न किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ दुलमी सुनील प्रजापति, सोसो पंचायत मुखिया उर्मिला देवी, कृषि विशेषज्ञ मनोज कुमार, रचिया महतो, किसान मित्र गोपाल प्रसाद सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।
