ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़ऑपरेटरों ने फिजीकल अटेंडेंस पर संडे देने का विरोध किया

ऑपरेटरों ने फिजीकल अटेंडेंस पर संडे देने का विरोध किया

रेलीगढ़ा परियोजना के ऑपरेटरों ने रविवार को लगभग 11 बजे दिन में फिजीकल अटेंडेंस पर संडे देने का कड़ा विरोध किया और काम पर जाने से मना कर...

ऑपरेटरों ने फिजीकल अटेंडेंस पर संडे देने का विरोध किया
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 13 Aug 2018 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलीगढ़ा परियोजना के ऑपरेटरों ने रविवार को लगभग 11 बजे दिन में फिजीकल अटेंडेंस पर संडे देने का कड़ा विरोध किया और काम पर जाने से मना कर दिया। जिससे कुछ देर के लिए कोलियरी का काम काज प्रभावित हुआ। इसके बाद परियोजना के मैनेजर पहुंचकर पूर्व की भांति ही संडे देने और पीओ से बात करने के आश्वासन दिए जाने पर काम काम चालू हो गया। ऑपरेटरों ने बताया कि रेलीगढ़ा कोलियरी प्रबंधन शनिवार को सप्ताह में 3 दिन के बजाए 4 दिन डयूटी करने वाले ऑपरेटर कामगारों को ही संडे देने की बात कह रही थी। जिसका ऑपरेटरों ने विरोध किया था। विरोध प्रकट करने वालों में महादेव मांझी, गोपाल प्रसाद, अताउर रहमान, क्यूम अंसारी, कृष्णा पासवान, सुरेंद्र घांसी, सुदेश्वर लोहार, रासो सिंह, अमरिक सिंह चंद्रशेखर वर्मा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें