ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़राज्य में पहलीबार ऑन लाइन रेफरी सेमिनार का हुआ आयोजन

राज्य में पहलीबार ऑन लाइन रेफरी सेमिनार का हुआ आयोजन

झारखंड राज्य कराटे एसोसिएशन के महासचिव क्योंसी एल नागेश्वर राव का ऑनलाइन निशुल्क रेफरी सेमिनार का आयोजन 18 जनवरी हुआ। डब्लू के एफ के ए ग्रेड रेफरी...

राज्य में पहलीबार ऑन लाइन रेफरी सेमिनार का हुआ आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 20 Jan 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़। नगर प्रतिनिधि

झारखंड राज्य कराटे एसोसिएशन के महासचिव क्योंसी एल नागेश्वर राव का ऑनलाइन निशुल्क रेफरी सेमिनार का आयोजन 18 जनवरी हुआ। डब्लू के एफ के ए ग्रेड रेफरी और रैफरी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रिंसी प्रेम जीत सिंह ने कराटे वर्ल्ड कराटे फेडरेशन संबंधित नए कायदे और कानून का बारीकी से प्रशिक्षण दिए। इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश से सभी जिला के 100 प्रशिक्षकों ने रेफरी सेमिनार में भाग लिए। रामगढ़ जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान नेपाल विश्वकर्मा और कोषाध्यक्ष संसाई रूस विश्वकर्मा ने भाग लिया। अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने बताया केएआइ कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है। झारखंड राज्य में पहली बार निशु:ल्क रेफरी सेमिनार का आयोजन हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें