स्वास्थ्य के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार के प्रति किया जागरूक
रामगढ़ के गिरिजा इंस्टीच्यूट ऑफ़ नर्सिंग में पौष्टिक आहार दिवस का आयोजन किया गया। छात्रों और शिक्षकों ने संतुलित आहार के महत्व पर जागरूकता फैलायी। कार्यक्रम में विभिन्न पौष्टिक व्यंजन बनाए गए और...

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। गिरिजा इंस्टीच्यूट ऑफ़ नर्सिंग में सोमवार को पौष्टिक आहार दिवस का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। साथ ही स्वास्थ्य के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार के महत्व पर जागरूकता फैलायी। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौष्टिक पाक-पकवान बनाया गया। जिसमें छात्रों ने संतुलित आहार मधुमेह रोगियों के लिए आहार, उच्च रक्तचाप रोगियों के लिए आहार तरल आहार, नरम आहार बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संतुलित आहार ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
विशेषकर नर्सिंग एवं स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों के लिए यह दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का भी आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पोषण संबंधी जागरूकता फैलाना और कुपोषण के विरुद्ध संदेश देना था। संस्थान के सचिव/ट्रस्टी ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन करने पर बल दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




