ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़अब कर्मियों की मृत्यु पर शोक संदेश के साथ आग्रह पत्र भेजेगी सीसीएल

अब कर्मियों की मृत्यु पर शोक संदेश के साथ आग्रह पत्र भेजेगी सीसीएल

हसचमुच सीसीएल की कार्य संस्कृति बदल रही है। कार्य प्रणालियों में पारदर्शिता के साथ नए प्रयोग किए जा रहे हैं। जो कर्मियों और उनके परिजनों के हित में है। अब सीसीएल अपने कर्मियों की असामयिक मृत्यु के...

अब कर्मियों की मृत्यु पर शोक संदेश के साथ आग्रह पत्र भेजेगी सीसीएल
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 01 Oct 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

हसचमुच सीसीएल की कार्य संस्कृति बदल रही है। कार्य प्रणालियों में पारदर्शिता के साथ नए प्रयोग किए जा रहे हैं। जो कर्मियों और उनके परिजनों के हित में है। अब सीसीएल अपने कर्मियों की असामयिक मृत्यु के उपरांत एक शोक संदेश उनके आश्रितों को भेजेगी। जिसमें शोक संवेदना के साथ कर्मी के कार्यों की संक्षिप्त विवरण होगी। कंपनी की यह कदम सीसीएल कर्मियों के परिजनों को राहत देने वाली है। उस पत्र के माध्यम से मृतक कर्मी की पत्नी या आश्रित को कंपनी के प्रावधानों और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी होगी। इसमें मृतक के परिजनों से निवेदन किया जाएगा कि आप नौकरी सहित इन मुआवजों के लिए दवा प्रस्तुत करें। ताकि समय रहते उन दावों का निबटारा कर आश्रितों को समुचित लाभ दिया जा सके। इस संबंध में सीसीएल के वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार विभागाध्यक्ष (श्र.श./भर्ती) अजित कुमार सिंह ने सभी एरिया के जीएम को पत्र भेजा है। इसको तत्काल अमल में लाने को कहा गया है। निर्देश पत्र के साथ आश्रितों को भेजे जाने वाले पत्र का प्रारूप भी तैयार कर हर एरिया को भेजा गया है। -----काफी को मालूम नहीं मृत्युपरांत क्या मिलती है सुविधाएं----कोलियरियों में काफी लोगों को इसकी जानकारी नहीं है कि यदि उनके किसी नजदीकी की मृत्यु सर्विस काल में हो जाये तो परिजनों को क्या क्या सुविधाएं कंपनी की ओर से मिलेंगी। इसके लिए परिजनों को पहले दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता था। यदि कुछ बिचौलिए मिल गए तो कई लाभ वही पचा लेते थे और आश्रितों को खबर तक नहीं होती थी। पर अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि सीसीएल ने पारदर्शिता लाने के हिसाब से उचित कदम उठा लिया है। सीसीएल की इस पहल से सीसीएल कर्मियों मे आस जगी है कि यदि वो नहीं रहते हैं तो उनके आश्रितों को समुचित लाभ मिल पायेगा। यहां अभी भी काफी ऐसे केस इसलिए पेंडिंग हैं कि समय रहते नौकरी और मुआवजा का दावा प्रस्तुत नहीं किया गया। -----नियमानुसार सम्पन्न होगा सभी कार्य-----यहां उल्लेखनीय है कि सीसीएल द्वारा सभी दावों का भुगतान कंपनी नियमों के अनुरूप ही होगा। सभी कागजातों की प्रोपर छानबीन, सत्यापन का रही दावों का आश्रितों को भुगतान होगा। इसमें कहीं कोई नरमी या कोताही नहीं होगी। कंपनी इसका पूरा ख्याल रखेगी। इस पत्र के माध्यम से आश्रितों के अंदर कंपनी के प्रति अपनत्व का भाव आयेगा, इसमें दो राय नहीं---- किस-किस एरिया को भेजा गया पत्र----सीसीएल ने अपने सभी एरिया को पत्र लिखकर इस आदेश को अमल मे लाने को ख है। इसमें बरका-सयाल, अरगड्डा, रजरप्पा, कुजू, हजारीबाग, एनके, पिपरवार, ढोरी, बरकाकाना सेंट्रल वर्कशॉप, राजहरा, गिरिडीह, बीएंडके, माइंस रेस्क्यू रामगढ़, कथारा, मगध/आम्रपाली आदि को पत्र भेजा गया है।-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें