रामगढ़। नगर प्रतिनिधि
कोरोना काल की यादे समेटी वर्ष 2020 गुजर गया। कोरोना महामारी की त्रासदी के बीच क्षेत्र की आवाम को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। परेशानियों साथ साल विदा हो गया। आम लोगों के लिए नए साल की सुबह का आगाज हो गया। नए वर्ष की खुशियों में सराबोर आम लोग जगह जगह जश्न की तैयारी में जुटें है। वहीं कोविड-19 के दिशा-निर्देशों ने शहर का एक मात्र ब्रिगेडियर पुरी पार्क- ग्रीनलैण्ड की सुरत बिगाड़ दी है। महामारी के रोक थाम को लेकर पार्क के मुख्य गेट पर मार्च से ही ताला जड़ा है। नए वर्ष में पुरी पार्क में क्षेत्र के लोग जश्न मनाते थे। खास कर पार्क में लगें मनमोहक फूलों की खुशबू के बीच नन्हें मुन्हें बच्चों की मस्ती का नजारा खूब भाता रहा। इस वर्ष नए साल पर ग्रीनलैण्ड पार्क सन्नाटें में तब्दील है। हरियाली के बीच नहीं गुजेंगी बच्चों की किलकारियां। जो शहर के युवा और बच्चों के लिए यादों का सबब बना रहेंगा।