गोला के नए थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार
गोला थाना में अभिषेक कुमार ने नए थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया। निवर्तमान प्रभारी अभिषेक प्रताप ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। नए प्रभारी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था उनकी...

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में गुरुवार को अभिषेक कुमार ने योगदान दिया। निवर्तमान थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप से उन्होंने विधिवत प्रभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद नए थाना प्रभारी का निवर्तमान थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप व अन्य कई ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया। नए थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। स्थानीय लोगों ने आशा व्यक्त किया की नए थाना प्रभारी क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करके क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने का काम करेंगे।
जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को आश्वस्त किया की शांति व्यवस्था कायम करने में जहां भी उनकी आवश्यकता होगी हाज़िर रहेंगे। थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया की सभी लोगों से समन्वय स्थापित करके क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में काम किया जायगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




