ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़एनसीओईए ने सैप के खिलाफ केदला में किया प्रदर्शन

एनसीओईए ने सैप के खिलाफ केदला में किया प्रदर्शन

श्रमिक संगठन एनसीओईए ने शनिवार को सैप के खिलाफ केदला भूगर्भ परियोजना पिट ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रफीक अंसारी और संचालन...

एनसीओईए ने सैप के खिलाफ केदला में किया प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 21 Jan 2023 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि

श्रमिक संगठन एनसीओईए ने शनिवार को सैप के खिलाफ केदला भूगर्भ परियोजना पिट ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रफीक अंसारी और संचालन कन्हैया रविदास ने किया। मौके पर मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के केंद्रीय सचिव बलभद्र दास ने कहा कि सीसीएल में जब से सैप लागू हुआ है तब से कोयला मजदूरों का वेतन भुगतान में समस्या आ रही है। अक्सरहां 4-5 दिन का वेतन कट जाता है। कभी बिना काम किए ही ज्यादा का भुगतान हो जाता है। इसे सुधार करने के लिए प्रबंधन से कई बार अनुरोध किया गया लेकिन समस्या आज भी बरकार है। प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन से वेतन भुगतान महीन के पहली तारीख को हो, जब तक सैप सही नहीं हो जाता तब तक वेतन का भुगतान कोल नेट से किया जाए, लगभग डेढ़ वर्ष से बंद पड़े केदला भूगर्भ परियोजना को सीटीओ दिलाकर कोयला उत्पादन चालू किया जाए आदि मांग किया है। मौके पर कन्हैया रविदास, प्रभात कुमार, राम किशुन महतो, उमा शंकर, रंजीत उरांव, मंशा धोबी, शंकर रजवार, बिशुन रविदास, प्रभु साव, राजू मुंडा, मानो देवी, आतो देवी, अनिता देवी, मंजु देवी, मुन्ना देवी, राजेंद्र नोनिया, बैजनाथ राम, कैलाश महतो सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें