ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़हड़ताल के समर्थन में एनसीओइए सीटू की पिट मीटिंग

हड़ताल के समर्थन में एनसीओइए सीटू की पिट मीटिंग

कोल इंडिया में 23-24 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल को लेकर एनसीओइए सीटू ने सोमवार को भुरकुंडा कोलियरी के हाथीदाड़ी भूमिगत खान परिसर में पिट मीटिंग...

हड़ताल के समर्थन में एनसीओइए सीटू की पिट मीटिंग
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 25 Jan 2022 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

कोल इंडिया में 23-24 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल को लेकर एनसीओइए सीटू ने सोमवार को भुरकुंडा कोलियरी के हाथीदाड़ी भूमिगत खान परिसर में पिट मीटिंग किया। इसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार की दोषपूर्ण नीतियों का विरोध किया। कहा कि जेबीसीसीआई का समझौता जल्द करने, 160 कोयला खदानों के निजीकरण पर रोक लगाने, लेबर कोड वापस लेने, सेवानिवृत कर्मियों को बकाया ग्रेच्यूटी का भुगतान करने, विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास कर व्यवस्था करने, सीटीओ के कारण बंद खदानों को चालू करने आदि 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की घोषण हुई है। यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनदेखा किया तो 23-24 फरवरी को कोल इंडिया में ऐतिहासिक हड़ताल होगी। पिट मीटिंग को आरएन सिंह, पीडी सिंह, वासुदेव साव और सत्यनारायण ठाकुर ने संबोधित किया। इसमें असीमधर, सुशील सिंह, किरण सिंह, प्रमोद सिंह, गणेश उरांव, अशोक कुमार, एतवा मुंडा, सुकांतो यश, राजेंद्र, अशोक सिंह, परदेशी, इसराफुल, जगरनाथ सिंह, अशोक कुमार, बुधू उरांव, राजेश्वर सिंह, उदय प्रसाद, आदर्श गुप्ता आदि शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें