ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़बीजीआर में नक्सलियों ने एक वाहन में लगाई आग, काम ठप

बीजीआर में नक्सलियों ने एक वाहन में लगाई आग, काम ठप

सीसीएल बिरसा परियोजना की आउटसोर्सिंग बीजीआर में गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे नक्सलियों ने एक हाइवा (भारत बेंच) में आग लगा दी। इस घटना के बाद यहां कर्मियों में दहशत...

बीजीआर में नक्सलियों ने एक वाहन में लगाई आग, काम ठप
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 01 Nov 2019 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

सीसीएल बिरसा परियोजना की आउटसोर्सिंग बीजीआर में गुरुवार की रात करीब साढ़े दस बजे नक्सलियों ने एक हाइवा (भारत बेंच) में आग लगा दी। इस घटना के बाद यहां कर्मियों में दहशत है। बताया गया कि 2 बाइक पर आए 4 नकाबपोश नक्सलियों ने कोयला लोड करने जा रहे हाइवा को रुकवाकर डीजल टंकी में गोली मार दी। जिससे गाड़ी में आग लग गई। गोली चलाने के पहले ड्राइवर को गाड़ी से उतार दिया। साथ हो धमकी दी गई कि पहले बोल देना कंपनी को बात कर के ही काम चालू करे। इसके बाद नक्सली वहां से भाग गए। हालांकि सूचना पर तत्काल पोटंगा पिकेट से फोर्स वहां पहुंची। इसके बाद कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन के आग को बुझा दिया। लाखों का वाहन जलने से बच गया। इस घटना के बाद वहां काम करने वाले कर्मियों में खौफ का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि घटना को किस उग्रवादी गिरोह ने अंजाम दिया है। समाचार लिखे जाने तक रात पौने बारह बजे खान में दहशत के कारण काम बंद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें