ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़धूमधाम से हुई मां छिन्नमस्तिका की पूजा

धूमधाम से हुई मां छिन्नमस्तिका की पूजा

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जनवरी के दिन झारखंड 15 नंबर स्थित चुटूवा नदी के विश्वकर्मा स्थान पर मां छिन्नमस्तिके की पूजा धूमधाम से हुई।...

धूमधाम से हुई मां छिन्नमस्तिका की पूजा
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 15 Jan 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

केदला। निज प्रतिनिधि

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जनवरी के दिन झारखंड 15 नंबर स्थित चुटूवा नदी के विश्वकर्मा स्थान पर मां छिन्नमस्तिके की पूजा धूमधाम से हुई। मौके पर मेले का आयोजन भी किया गया। जिसका उद्घाटन कमेटी के संरक्षक परमेश्वर महतो ने फीता काट कर किया। मौके पर रहावन, पचमो, हुरदाग, लइयो, तितिरमरवा, तिलैया, केदला प्रोजेक्ट, ढोठाटांड़, दनिया, बियाही महुआ, केदला चौक, केदला नगर सहीत आस-पास के दर्जनों गांव से आए ग्रामीणों को पंडित रामधनी पांडेय, मनोज पांडेय और पूजारी बासुदेव रजवार ने मां का पूजा अर्चना कराया। मौके पर पूजा कमेटी के द्वारा महाप्रसाद के रुप में खिचड़ी का वितरण किया गया। वहीं रात्रि में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। पूजा और मेला को सफल बनाने में कंचन महतो, राजेश रजवार, मोती महतो, प्रेम लाल महतो, प्रेमचंद महतो, पंकज महतो, सुरेश महतो, जयनाथ रजवार, टिकेश्वर चौधरी, बीरेंद्र कुमार, भोलानाथ महतो सहीत समस्त रहावन गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें