Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़MLA Amba Prasad Reviews Chief Minister Maiya Samman Yojana in Pataratu

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का विधायक अंबा प्रसाद ने समीक्षा की

पतरातू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की समीक्षा की गई। विधायक अंबा प्रसाद ने सभी योग्य महिलाओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की। योजना का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 11 Aug 2024 06:30 PM
share Share

पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पहुंचकर मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का विधायक अंबा प्रसाद ने समीक्षा की। इसमें सांकुल में लगे शिविर पहुंचकर विधायक अंबा प्रसाद ने सभी योग्य महिलाओं को लाभ लेने की अपील की। इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि इस योजना का लाभ ऑनलाइन,ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ली जा सकती है। वहीं जिन महिलाओं का राशन कार्ड में नाम नहीं है वे भी पिता या पति के राशन कार्ड में नाम होने पर योग्य माने जाएंगे। इस दौरान विधायक ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी लाभुक इस योजना से नहीं छूटे यह सुनिश्चित करें। विधायक ने यहां मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन जमा करने आई महिलाओं से मुलाकात की। साथ ही आवेदन जमा करने की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आवेदन जमा करने का कार्य बिल्कुल निःशुल्क है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें