मिशन ब्लू फाउंडेशन ने मंदिर के पुजारियों को दिया खाद्य सामग्री
लॉक डाउन के कारण मंदिरों में श्रद्धालुगण नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं पुजारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 25 May 2020 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें
लॉक डाउन के कारण मंदिरों में श्रद्धालुगण नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं पुजारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर इनकी परेशानी को देखते हुए शारदा इंटरनेशनल स्कूल पतरातू और मिशन ब्लू फाउंडेशन की ओर से पतरातू क्षेत्र के मंदिर के पुजारियों को तीन दिनों से खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा मिशन ब्लू फाउंडेशन की ओर से पतरातू क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरुरत मंदों को मदद पहुंचाते हुए खाद्य सामग्री के अलावा मास्क आदि का वितरण कर रहे हैं। इसमें मुख्य रुप से प्राचार्य आरडी सिंह, सिक्रेटरी अभिनव कुमार, अरुण, विशाल, सागर, उदित, पंकज कुमार आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं।
