ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हुआ नाबालिग मोबाइल चोर

पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हुआ नाबालिग मोबाइल चोर

रविवार की सप्ताहिक हाट में मोबाइल चोरी होना आम बात हो गयी है। इस पर चाह कर भी पुलिस लगाम लगाने में असफल रही...

पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हुआ नाबालिग मोबाइल चोर
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 08 Mar 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

रविवार की सप्ताहिक हाट में मोबाइल चोरी होना आम बात हो गयी है। इस पर चाह कर भी पुलिस लगाम लगाने में असफल रही है। रविवार को भी एक व्यक्ति का मोबाइल एक नाबालिक ने चुरा लिया। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद चोर को पुलिस के हाथों सुपुर्द कर दिया गया। इसी दौरान भदानीनगर सांकी गांव निवासी सपना देवी का 3 हजार रुपया भी चोर ने उड़ा लिया था। भुक्तभोगी ने बताया कि बाजार में झाडू ले रही थी। इसी दौरान चोर ने पैसे उड़ा लिया। भुक्तभोगी का कहना था कि गिरफ्तार मोबाइल चोर ने ही मेरा पैसा चुराया है। वहीं पुलिस ने नाबालिक चोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो रांची हटिया स्टेशन के समीप रहता है। इसके बाद वो कुछ नहीं बोला। इसी क्रम में चोरी का आरोपी अचानक बेहोश होने का नाटक करते हुए मुंह से थूक फेंकने लगा। यह देख पुलिस उसका इलाज करवाने भुरकुंडा अस्पताल ले गयी। जहां मौका देख कर नाबालिक चोर फरार हो गया। हालांकि पुलिस उसे दोबारा पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें