ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़मंत्री ने किया विद्युत ट्रांसफॉमर्र का उद्घाटन

मंत्री ने किया विद्युत ट्रांसफॉमर्र का उद्घाटन

पतरातू बस्ती के अधिकांश निवासी लो वोलटेज से पिछले कई महीनों से परेशान थे। क्योंकि 100 केवीए के विद्युत ट्रांसफॉमर्र में अत्यधिक लोड़ था। इस कारण पिछले सप्ताह ट्रांसफॉमर्र जल गया। इसके बाद लोगों ने...

मंत्री ने किया विद्युत ट्रांसफॉमर्र का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 02 Sep 2017 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

पतरातू बस्ती के अधिकांश निवासी लो वोलटेज से पिछले कई महीनों से परेशान थे। क्योंकि 100 केवीए के विद्युत ट्रांसफॉमर्र में अत्यधिक लोड़ था। इस कारण पिछले सप्ताह ट्रांसफॉमर्र जल गया। इसके बाद लोगों ने बिजली विभाग में चक्कर लगाना शुरू कर दिया। कुछेक लोग तो भाजपा के एक-दो नेताओं से संपर्क भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंतत: स्थानीय आजसू नेताओं के पहल पर मंत्री सीपी चौधरी के निर्देश पर विभाग की ओर से नया विद्युत ट्रांसफॉमर्र उपलब्ध कराया गया। 100 केवीए के स्थान पर 200 केवीए का ट्रांसफॉमर्र लगाया गया। शनिवार को आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सीपी चौधरी ने फीता काटकर ट्रांसफॉमर्र का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए प्राय: तत्पर रहता हूं। सिर्फ समस्या मेरे कांनों तक पहुंच जाए। नया विद्युत ट्रांसफॉमर्र लग जाने से स्थानीय लोगों ने मंत्री को धन्यवाद दिया। इस दौरान जिला सचिव मनोज कुमार महतो, आजसू नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, सचिव निरज मंडल, बिट्टू सिंह चंडोक, संजीत कुमार सिंह, वीपी सिन्हा, संतोष गुप्ता, मनोहर महतो, विपिन शर्मा, ढुलढुल मुंडा, अर्जुन सिंह, नागेश महतो, अंशू सिन्हा, सपन चक्रवर्ती, धनेश्वर महतो, प्रदीप साव, नंदकिशोर विश्वकर्मा, भगवान दास, शंकर पांडेय, मानु पांडेय, संतोष मुंडा, राजू नायक, रामचंद्र, गणेश बनर्जी, शशि करमाली, प्रभु करमाली सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें