ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़दोतल्ला पंचायत में माहवारी जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ

दोतल्ला पंचायत में माहवारी जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ

भुरकुंडा रिवर साईड दोतल्ला पंचायत के दुन्दुवा और शिवनगर आंगनबाड़ी केंद्र में माहवारी जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन हुआ है। इसका शुभारंभ करते हुए मुखिया लवकुमार महतो ने कहा कि जागरूकता पखवाड़ा में सेविका,...

दोतल्ला पंचायत में माहवारी जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 12 Jul 2020 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा रिवर साईड दोतल्ला पंचायत के दुन्दुवा और शिवनगर आंगनबाड़ी केंद्र में माहवारी जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन हुआ है। इसका शुभारंभ करते हुए मुखिया लवकुमार महतो ने कहा कि जागरूकता पखवाड़ा में सेविका, सहायिका, सहिया, जल सहिया, वार्ड सदस्य, महिला स्वयं समूहों के कार्यकर्ता व सदस्य घर-घर जाकर महिला और किशोरियों को जागरूक करेंगे। वहीं सेविका किरण सिंह, एलिजाबेथ डोडराय, सहिया रंजू सिंह, सहायिका मीरा देवी, शकुंतला देवी, ममता कुमारी आदि ने माहवारी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी साझा करते इससे जुड़ी भ्रांतिया की जानकारी दी। साथ ही सबों के बीच माहवारी सवाल एवं उनके जवाब नामक पुस्तक का वितरण किया गया। विचार गोष्ठी में रानी, नेहा, सुजाता, पूजा, शबनम, संगीता, सुनीता, साजिया, आफिया, शायमा, ममता, करीना, आर्किन, सैजल,अंजलि, माया, प्रिया, संध्या, प्रभा, सुषमा, प्रियंका, रिया, ऋतु आदि शामिल हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें