16 सूत्री मांगों पर अरगड़ा प्रबंधन के साथ हुई बैठक
प्रतिनिधिमंडल ने 16 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय में अरगड़ा महाप्रबंधक अजय सिंह के साथ बैठक...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि
आदिवासी संघर्ष मोर्चा और बेदिया विकास परिषद के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 16 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय में अरगड़ा महाप्रबंधक अजय सिंह के साथ बैठक की। बैठक में अरगड़ा खुली खदान परियोजना के लिए ग्राम चपरी, कंजगी, मनुवा, हेसला की जमीन अधिग्रहण, ग्रामीण रैयतों की जमीन के एवज में नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास, पर्यावरण की सरंक्षण और धार्मिक, संस्कृति, परंपराओं का संरक्षण, रोजगार, विकास के लिए सीएसआर में भागीदारी कराने की गारंटी करने संबंधी 16 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई। महाप्रबंधक की ओर से पूरी तरह से सकारात्मक और सहयोगात्मक बातों को रखते हुए कहा कि जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को संपन्न करने में करीब 2 वर्ष और लगेंगे। बैठक में देवकीनन्दन बेदिया, शंकर बेदिया, कुलदीप बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, भुनेस्वर बेदिया सहित कई उपस्थित थे।
