दिगवार में जलसा के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
दिगवार के मस्जिद मोहल्ला में फैजाने गौसे आजम कॉन्फ्रेंस जलसा 4 नवंबर को आयोजन को लेकर बैठक...

कुजू, निज प्रतिनिधि।
दिगवार के मस्जिद मोहल्ला में फैजाने गौसे आजम कॉन्फ्रेंस जलसा 4 नवंबर को आयोजन को लेकर बैठक हुई। बताया गया कि इसमें भारत के मशहूर मौलाना गाजिये मिलत पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बाल्यावी बिहार, इंटरनेशनल शायरी जनाब दिलबर शाही कोलकाता, शायरी हिन्दुस्तान शाहनवाज हसन साहब उड़ीसा, सायरे अहले सुन्नत जमजम फतेहपुरी, सरकारे तरन्नुम हजरत साजिद इकबाल कोलकाता व संचालन के लिए मनौवर सैफी कालपी शरीफ शामिल होंगे। इस दौरान जलसा को सफल बनाने व बाहर आने वाले मेहमानों के स्वागत के एक कई एक लोगों को जिम्मेवारी दी गई। वहीं युवाओं को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बतौर वॉलंटियर चयनित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी अतहर अली ने लोगों से इस जलसा को बेहतरीन तरीके से आयोजित करने को लेकर हर संभव सहयोग की अपेक्षा की है।
