
थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग से पीड़ितों के लिए संवेदनशील बनें: विवेकानंद
संक्षेप: चितरपुर के एपेक्स पब्लिक स्कूल में मुस्कुराहटें संस्था की बैठक हुई, जिसमें थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग से प्रभावित बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। बैठक में बच्चों के लिए मासिक पेंशन फॉर्म भरे गए और उनकी...
चितरपुर, निज प्रतिनिधि। रविवार को चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा स्थित एपेक्स पब्लिक स्कूल के सभागार में मुस्कुराहटें संस्था की इकाई रामगढ़ थैलेसीमिया एवं स्किल सेल पैरेंट सपोर्ट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। इसमें रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों से थैलेसीमिया एवं सिकल सेल रोग से पीड़ित बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानन्द वर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम का शुरुआत थैलीसीमिया व सिकल सेल पीड़ित बच्चियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर अब तक इकाई की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। गौरतलब है कि संस्था के द्वारा अब तक इन दोनों रक्त संबंधी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए, दर्जनों पीड़ित बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाया गया है।
आज के बैठक में योग्य सभी बच्चों का मासिक पेंशन हेतु फॉर्म भरवाया गया, जिसे जल्द ही संस्था के द्वारा संबंधित कार्यालय से प्रारंभ करवाया जाएगा। जिससे ऐसे बच्चों को निरंतर आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। इसके साथ ही ऐसे बच्चों के साथ हो रही परेशानियों समय पर उपयुक्त रक्त न मिल पाना, चिकित्सीय असुविधा, दवाई न मिल पाना जैसे समस्याओं के निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया। मौके पर मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानन्द वर्मा ने कहा कि थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग से पीड़ित बच्चों के लिए हम सभी को संवेदनशील और सहायक बनने की आवश्यकता है, ताकि इन बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और सामाजिक समर्थन प्रदान की जा सके तथा ऐसे बच्चें अपने सपनों को पूरा कर सकें और एक स्वस्थ जीवन जीने का अवसर प्राप्त कर सकें। मुस्कुराहटें संस्था अपनी इकाई रामगढ़ थैलेसीमिया एवं सिकल सेल पैरेंट सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से पीड़ित बच्चों के समस्याओं के समाधान के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इकाई का मुख्य उद्देश्य रामगढ़ जिला में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल रोग से पीड़ित बच्चों के समस्याओं से अवगत होना तथा उसका निराकरण करना, उनको मिलने वाले सरकारी सुविधाओं से अवगत करवाना एवं दिलवाने में सहायता करना है। बैठक में मुख्य रूप से संस्था के कोषाध्यक्ष सह दिव्यांगता विभाग के प्रभारी नवीन कुमार, मीडिया प्रभारी राज कुमार, शिक्षा विभाग प्रभारी शेखर कुमार दांगी, विविध विभाग के प्रभारी सुभाष कुमार, विविध विभाग के सह प्रभारी नवीन कुमार, पॉवेल कुमार समेत दर्जनों पीड़ित बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




