Meeting Chaos at Chandraprakash Chaudhary College MLA Mamta Devi Raises Concerns Over Absence of Key Officials सीपीसी इंटर कॉलेज : शासी निकाय की बैठक में शामिल हुई विधायक ममता देवी, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsMeeting Chaos at Chandraprakash Chaudhary College MLA Mamta Devi Raises Concerns Over Absence of Key Officials

सीपीसी इंटर कॉलेज : शासी निकाय की बैठक में शामिल हुई विधायक ममता देवी

गोला, निज प्रतिनिधि।गोला के कामता स्थित चंद्रप्रकाश चौधरी इंटर महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठक विधायक ममता देवी की उपस्थिति में हुई। इस बैठक का उद्

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 8 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
सीपीसी इंटर कॉलेज : शासी निकाय की बैठक में शामिल हुई विधायक ममता देवी

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के कामता स्थित चंद्रप्रकाश चौधरी इंटर महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठक विधायक ममता देवी की उपस्थिति में हुई। इस बैठक का उद्देश्य कॉलेज में भूमिदाता सदस्य व शिक्षक प्रतिनिधि का चयन किया जाना था। कॉलेज प्रबंधन ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में दानदाता सदस्य का अनुमोदन कर दिया था। इस बैठक में अनुमोदित सदस्य मौजूद थे और न ही अनुमोदन रजिस्टर में उनका हस्ताक्षर दर्ज था। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जैक के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति अनिवार्य है। लेकिन इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधि व झारखंड अकादमिक परिषद का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे।

जिसे देख कर विधायक भड़क गई और इस बैठक को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। विधायक ने कहा कि यह किसी का कोई घर या निजी संपत्ति नहीं है, जिसे मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है। सरकार इस महाविद्यालय को अनुदान इसलिए देती है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। बैठक के दौरान नियमों की अनदेखी को देखते हुए विधायक बीच में ही बैठक से उठकर बाहर चली गईं। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया कि अगली बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों और प्रतिनिधियों की अनिवार्य रुप से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। मौके पर प्राचार्य संजय कुमार महतो सहित सभी प्रोफेसर व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।