Manish Jaiswal Addresses Rural Concerns Underpass Width Issue Raised by Villagers भारतमाला प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिले सांसद प्रतिनिधि, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsManish Jaiswal Addresses Rural Concerns Underpass Width Issue Raised by Villagers

भारतमाला प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिले सांसद प्रतिनिधि

हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने सोमवार को अलगडीहा व बारघुटु गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 30 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on
भारतमाला प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिले सांसद प्रतिनिधि

गोला, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने सोमवार को अलगडीहा व बारघुटु गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बताया कि भारतमाला एक्सप्रेसवे पर अलगडीहा, बारघुटु सहित कई गांव तक आने जाने के लिए जो अंडरपास बनाया गया है, उसकी चौड़ाई काफी कम है, ग्रामीणों पांच फीट तक चौड़ाई बढ़ाने की मांग है। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि ने कंपनी के महाप्रबंधक उमाशंकर सिंहा समेत एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व अन्य अधिकारियों को स्थल पर बुलाकर समस्या से अवगत कराते हुए समस्या का समाधान शीघ्र करने का आग्रह किया। एनएचएआई के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों की एक टीम जल्द निरीक्षण करने पहुंचेगी और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सांसद मनीष जायसवाल गांव पहुंच कर आपलोगों की समस्या से रूबरू होंगे। मौके पर प्रीतम झा, सूरज वर्मा, बिक्की महतो, सुरेन्द्र करमाली, बिष्णु महतो, बानेश्वर महतो, लक्ष्मण महतो, विकाश महतो, ललन कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।