ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़प्रज्ञा केंद्रों को पंचायत भवनों में जल्द करें शिफ्ट : डीसी

प्रज्ञा केंद्रों को पंचायत भवनों में जल्द करें शिफ्ट : डीसी

जिला ई गवर्नेंस सोसाईटी की बैठक शनिवार को की गई। बैठक की शुरुआत डांट और फटकार से हुई। डीसी ने अधिकारियों को प्रमाण पत्र के लिए दिए आवेदनों में हो रही देरी के चलते सभी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि...

प्रज्ञा केंद्रों को पंचायत भवनों में जल्द करें शिफ्ट : डीसी
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 09 Sep 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला ई गवर्नेंस सोसाईटी की बैठक शनिवार को की गई। बैठक की शुरुआत डांट और फटकार से हुई। डीसी ने अधिकारियों को प्रमाण पत्र के लिए दिए आवेदनों में हो रही देरी के चलते सभी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आवेदक से प्राप्त आवेदन जो भी आता है उसे जांच कर उसकी अनुशंसा हस्ताक्षर के साथ नोडल पदाधिकारी और जिला कार्यालय को समर्पित करें।स्कूली बच्चे जो नवम और दसम वर्ग में अध्यनरत हैं उनके किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्रों को यथाशीघ्र निर्गत कराने का निर्देश दिया। साथ ही जो प्रज्ञा केंद्र पंचायत भवनों में नहीं चलाए जा रहे हैं, उनको जल्द से जल्द पंचायत भवनों में शिफ्ट करने को कहा गया है। जिस पंचायत के पंचायत भवन अभी अपूर्ण है और जहां बिजली पानी की व्यवस्था नहीं हुई है, वहां एक सप्ताह में काम को पूरा कर प्रज्ञा केंद्रों को शिफ्ट करने को कहा गया है। डिजिटल शिक्षा को लेकर डीईओ, डीएसई, बीडीओ, सीओ और बीईओ को क्षेत्र का दौरा कर फोटो के साथ विभागीय मोबाइल एप्प के माध्यम से रिपोर्ट जिला को देने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने नोडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी सहित अन्य अधिकारियों को आपसी सामंजस्य नहीं रखने के कारण फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का आपस मे ताल-मेल नहीं है जिसके कारण प्रमाण पत्रों को निर्गत करने में देरी होती है। बैठक में नहीं पहुंचने वाले डीईओ, डीएसई, ट्रेजरी ऑफिसर, बीडीओ रामगढ़, सीओ चितरपुर को शो-कॉज जारी करने का डीसी ने दिया। मौके पर डीसी राजेश्वरी बी, डीडीसी सुनील कुमार, डीपीओ कृष्णनंदन प्रसाद और सीएस मार्शल आइंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें