महाशिवपुराण कथा वाचन आज से
भुरकुंडा सयाल मोड़ स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में सोमवार से सात दिवसीय महाशिवपुराण कथा वाचन का आयोजन...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा सयाल मोड़ स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में सोमवार से सात दिवसीय महाशिवपुराण कथा वाचन का आयोजन होगा। इसमें देवी दुर्गा के उपासक पंडित रामकुमार पाठक कथावाचन के साथ-साथ पाठ व प्रवचन भी करेंगे। आयोजन समिति ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पावन श्रावण मास के अवसर पर क्षेत्र के सुख, समृद्धि व शांति के लिए श्रद्धालुओं के सहयोग से पूरा आयोजन हो रहा है। प्रवचन का कार्यक्रम सुबह 9 से 11 बजे दिन तक चलेगा। इसके साथ ही बाबा का रूद्राभिषेक का भी अनुष्ठान होगा। समिति ने धर्मानुरागियों से इसमें शामिल होने की अपील की है। सहयोग समिति में राजन, नायक, पिंटू लाल, उत्तम सिन्हा, लाडी, अमित कुमार, भोला सिंह आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।